11 May 2023
संस्कृत साहित्यिक-सप्ताह प्रतिवेदन 2022-2023
हमारे विद्यालय में आज 4 मई से साहित्यिक सप्ताह का शुभारंभ अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया गया | साहित्यिक सप्ताह का 4 मई से 6 मई तक आयोजित किया जाएगा | आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अमरुत देशमुख जी, के साथ अतिथि के रूप मेहमारे विद्यालय के प्रधानाचार्य जी नीर- क्षीर विवेकी श्री संजय यादव जी, वरिष्ठ वर्ग के मुख्य अध्यापक धीर – गंभीर श्री पुनीत दुग्गल जी, माध्यमिक वर्ग की प्रसन्नचित्ता तथा मार्गदर्शिका श्रीमती सुनीता राजीव जी भी विराजमान थे | सर्वप्रथम कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश – वंदना के साथ किया गया जो ,कि याशिता,देविका,आरवी,तथा अनन्या राजश्री के द्वारा प्रस्तुत की गई |
तत्पश्चात् फूलों के गुलदस्ते द्वारा अमरुत देशमुख जी को सम्मानित करने के उपरांत कक्षा आठवीं की उदी व संभव के द्वारा सुविचार प्रस्तुत किया गया |
तत्पश्चात् कक्षा छठी के छात्रों द्वारा संस्कृत गीत प्रस्तुत किया गया |संस्कृत गीत के द्वारा सभागार का सम्पूर्ण वातावरण ही संगीतमय हो गया |
तत्पश्चात् संस्कृत व जर्मन के लेखकों का साक्षात्कार स्वयं उनके द्वारा अपना जीवन परिचय दिया गया जो की बहुत ही ज्ञानवर्धक व आकर्षक था |
संस्कृत कार्यक्रम के लिए मंचसंचालन कक्षा आठवीं बी की छात्रा सबूरी चौधरी तथा कक्षा आठवी ए के छात्र प्राजन्य चंद्र के द्वारा किया गया |
कार्यक्रम का समापनप्रधानाचार्य जी,वरिष्ठ वर्ग के मुख्य अध्यापक पुनीत दुग्गल जी,व माध्यमिक वर्ग की मुख्याध्यापिक जी के आशीर्वाद , मार्गदर्शन व सहयोग से सफलतापूर्वक
सम्पन्न हुआ |