27 September 2023

हिंदी दिवस

भारत की भाषा है हिंदी, राजभाषा भी है यह हिंदी

यही भारत की भाषा हैहिंदी भारत की भाषा है

 

विदित है कि सम्पूर्ण भारतवर्ष में १४ सितम्बर को ‘हिन्दी दिवस’ मनाया जाता है | इसी उपलक्ष्य में गतवर्ष की भांति एहल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल में ‘हिंदी दिवस’ के अंतर्गत हिंदी पखवाड़े के दौरान,12 सितंबर 2023 को कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर भारतीय भाषाओं के लिए समर्पित संस्था ‘हिंदुस्तानी भाषा अकादमी’ के अध्यक्ष श्री सुधाकर पाठक को भी मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अकादमी के पदाधिकारी श्री विनोद पाराशर और श्री विजय कुमार शर्मा उपस्थित थे।

 इस उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में कक्षा तीन से पाँच तक के विद्याथियों ने भाग लिया। कक्षा चार व पांच के लिए प्रकृति व पर्यावरण तथा नवरस पर केंद्रित स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिताएँ रखी गई, जिसमें विद्यार्थियों ने सुंदर कविताएं पढ़ी। इसके साथ ही कार्यक्रम में पर्यावरण के मुद्दे पर रेडियो शो, हास्य कविता वाचन और कहानी वाचन विधा को भी प्रस्तुत किया । खास बात यह रही कि इस कार्यक्रम के मंच संचालन का दायित्व भी विद्यार्थियों ने ही संभाला। अंत में कविता पाठ प्रतियोगिता तथा अन्य प्रतियोगिताओं (कक्षा तीन की अंतरसदन वर्तनी तथा सुलेख, विभिन्न अंतरविद्यालय प्रतियोगिता )  में विजेता रहे, विद्यार्थियों को स्कूल की ओर से पुरस्कृत भी किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सुधाकर पाठक ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारतीय भाषाएं धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही हैं,जो एक गहन चिंता का विषय है। उन्होंने हिंदी पखवाड़े के अवसर पर बच्चों की इन सुंदर प्रस्तुतियों की प्रशंसा की तथा बच्चों की प्रतिभा को निखारने में स्कूल के प्रबंधन एवं वहां के अध्यापकों को भी बधाई दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री. संजय यादव जी ने ‘हिन्दी दिवस’ के आयोजन के लिए हिन्दी विभाग को बधाई दी तथा छात्रों को हिन्दी भाषा को सीखने व शुद्ध उच्चारण के लिए प्रेरित किया | विद्यालय की मुख्य अध्यापिका श्रीमती कविता शाह जी ने विद्यार्थियों के अभिनय की प्रशंसा की व विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया |  

विद्यार्थियों में राष्ट्रभाषा व देश के प्रति सम्मान हों, यहीं ‘एहल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल’ का प्रयास है |

Popular Post

13 August 2021

Independence Day

09 August 2021

NIMBLE STROKES

30 December 2020

CELEBRATING FIT INDIA SCHOOL WEEK-2020