30 January 2025
संस्कृत विशेष – सत्र प्रतिवेदन – 2024-2025
25 जनवरी 2025 शनिवार को एहल्कॉन इन्टरनेशनल स्कूल के सभागार में छठे संस्कृत विशेष सत्र का आयोजन किया गया | मंच का संचालन कक्षा अष्टमी की आरोही चमोली तथा अर्णव गुप्ता ने किया | सत्र की मुख्या अतिथि के रूप में डॉ० निधि वेदरत्न जी विराजमान थी | कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया | सरस्वती वंदना के उपरांत प्रज्ञान के द्वारा मुख्या अतिथि जी का परिचय दिया गया |इसके पश्चात् प्रधानाचार्य संजय यादव जी के द्वारा पौधे तथा प्रतीक चिन्ह द्वारा स्वागत करते हुए सत्र को प्रारंभ करने की अनुमति दी गई | डॉ० निधि वेदरत्न जी द्वारा संस्कृत क्यों पढ़ें इसी से अपना वक्तव्य प्रारंभ किया गया आज के समय में इसे पढ़ना क्यों जरूरी है ? इस पर प्रकाश डाला गया | इस सत्र को आयोजित करने का मुख्य उदेश्य अभिभावक तथा बच्चों को संस्कृत की गहनता तथा उपयोगिता से अवगत करवाना था | संस्कृत केवल भाषा ही नहीं अपितु हमारे जीवन की शैली है | हमारी भारतीय संस्कृति पूर्णतया इसी में समाहित है | भावी समय में संस्कृत पढ़कर किन –किन क्षेत्रों में जीविका उपार्जन कर सकते हैं इस विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई तथा सभी अभिभावक डॉ० निधि जी के वक्तव्य से पूर्ण रूप से सहमत थे | सत्र का समापन उपप्रधानाचार्य पुनीत दुग्गल जी बहुमूल्य वचनों तथा धन्यवाद – ज्ञापन