14 September 2020
रिपोर्ट – “हिन्दी दिवस”
भारत की भाषा है हिंदी, राजभाषा भी है यह हिंदी, यही भारत की भाषा है, हिंदी भारत की भाषा है ।”विदित है कि सम्पूर्ण भारतवर्ष में १४ सितम्बर को ‘हिन्दी दिवस’ मनाया जाता है | इसी उपलक्ष्य में गतवर्ष की भांति कोरोना काल में भी ‘एहल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल’ के प्राथमिक विभाग ने ‘हिन्दी दिवस’ का आयोजन डिजिटल माध्यम से ज़ूम ऍप पर भव्य तरीके से किया गया | इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के हिंदी प्रोफ़ेसर व प्रसिद्ध उपन्यासकार श्रदेय अब्दुल बिस्मिल्लाह जी तथा आई टी कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व रचनाकार श्रीमान हेमंत विझ जी ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लगा दिए |कार्यक्रम का आरम्भ हिंदी विभागाध्यक्षा श्रीमती पुष्पा तिवारी ने स्वागत भाषण के साथ मुख्य अतिथियों के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी साँझा करते हुए किया | तत्पश्चात मंच संचालन हिंदी अध्यापिकाओं श्रीमती शिखा सक्सेना व श्रीमती स्वाति घिल्डियाल द्वारा मनमोहक अंदाज से किया गया | इस कार्यक्रम में अनेक साहित्यिक गतिविधियाँ जैसे : कोरोना दोहा गायन, हास्य कविता, बाल पत्रिकाओं का उद्घोष, नृत्य भावांजलि हुई | जिसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ संगीत शिक्षिका श्रीमती अनन्या सिल व नृत्य शिक्षिका सुश्री प्रतिभा कोटियाल ने बेहतरीन प्रस्तुति दी | इस सुअवसर पर प्राथमिक हिंदी विभाग ने ई पत्रिका ‘हिंदी हैं हम’ का सफल विमोचन किया, जिसकी सभी ने भूरी -भूरी प्रशंसा की | इसी के अंतर्गत आभासी कक्षा में अनेक लेखन सम्बन्धी गतिविधियाँ जैसे : प्रिय कहानी पात्र पर कविता / कहानी लेखन,पोस्टर निर्माण व विज्ञापन लेखन का आयोजन भी में किया गया | जिसमे सभी छात्रों ने भाग लिया व अपनी रचनात्मक कल्पना को उड़ान दी |इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने सभी को ई पत्रिका विमोचन की बधाई दी और अपने ओजस्वी उदबोधन में कहा कि भारत की पहचान हिंदी भाषा से ही है | अतः हमें इसका मान बढ़ाना है और सीखने के लिए प्रेरित होना है | तत्पश्चात मुख्य अतिथियों ने अपनी कविताओं से समां बाँध दिया | विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री. संजय यादव जी ने ‘हिन्दी दिवस’ के आयोजन व ई पत्रिका विमोचन के लिए हिन्दी विभाग को बधाई दी तथा छात्रों को हिन्दी भाषा को सीखने व शुद्ध उच्चारण के लिए प्रेरित किया | विद्यालय की मुख्य अध्यापिका श्रीमती अंजू गुप्ता जी ने विद्यार्थियों के अभिनय की प्रशंसा की व अपनी स्वरचित कविता का पाठ कर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया | कार्यक्रम के अंत में हिंदी अध्यापिका सुश्री बिंदु पांडे ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मान बढ़ाया तथा यह आशा कि अगले वर्ष यह मुलाकात विद्यालय के सभागार में होगी |विद्यार्थियों में राष्ट्रभाषा व देश के प्रति सम्मान हों, यहीं ‘एहल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल’ का प्रयास है |
HINDI DIWAS LINK VIDEO-HTTPS://DRIVE.GOOGLE.COM/FILE/D/1ILSEGUPVLUDM2XUJGD5DDNFIJS7SB7ED/VIEW?USP=DRIVE_WEB
Popular Post
13 August 2021
09 August 2021
30 December 2020