14 September 2022
हिन्दी दिवस (१४ सितम्बर, 2022-2023)
“भारत की भाषा है हिंदी, राजभाषा भी है यह हिंदी,
यही भारत की भाषा है, हिंदी भारत की भाषा है ।”
विदित है कि सम्पूर्ण भारतवर्ष में १४ सितम्बर को ‘हिन्दी दिवस’ मनाया जाता है | इसी उपलक्ष्य में गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी ‘एहल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल’ के प्राथमिक विभाग द्वारा ‘हिन्दी दिवस’ का आयोजन विद्यालय सभागार में भव्य तरीके से किया गया | इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एबीपी न्यूज़ के सीनियर निर्माता व लेखक ‘श्री मनीश शर्मा जी’ ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लगा दिए |
कार्यक्रम का आरम्भ स्वागत भाषण के साथ मुख्य अतिथि के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी साँझा करते हुए व प्लांटर भेंट से किया | विद्यार्थियों द्वारा मंच संचालन मनमोहक अंदाज से किया गया | इस कार्यक्रम में अनेक साहित्यिक गतिविधियाँ जैसे : व्यंजन गीत, रोचक तथ्य, किस्सा-ए-गोई, चाय पर चर्चा हुई | जिसमें विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी, जिसकी सभी ने भूरी -भूरी प्रशंसा की | इस वर्ष मुख्य रूप से ‘चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम चर्चित रहा | इसमें विद्यार्थियों ने विषय-‘हिंदी भाषा’पर महान हस्तियों का अभिनय कर प्रासंगिक विषय पर चर्चा प्रस्तुत की | प्रधानाचार्य जी के प्रयास द्वारा इसका प्रसारण @GOODNEWSTODAY भी उनके न्यूज़ चैनल पर प्रसारित किया गया | जिसे @GOODNEWSTODAY की टीम ने बहुत सराहा और विद्यार्थियों से बातचीत भी की |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी को हिंदी दिवस की बधाई दी और अपने ओजस्वी उदबोधन में कहा कि भारत की पहचान हिंदी भाषा से ही है | अतः हमें इसका मान बढ़ाना है और सीखने के लिए प्रेरित होना है | विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री. संजय यादव जी ने ‘हिन्दी दिवस’ के आयोजन के लिए हिन्दी विभाग को बधाई दी तथा छात्रों को हिन्दी भाषा को सीखने व शुद्ध उच्चारण के लिए प्रेरित किया | विद्यालय की मुख्य अध्यापिका श्रीमती कविता शाह जी ने विद्यार्थियों के अभिनय की प्रशंसा की व विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए शुद्ध हिंदी बोलने के लिए कहा | कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मान बढ़ाया तथा यह आशा की कि अगले वर्ष पुनः यह मुलाकात एक नए अंदाज में विद्यालय के सभागार में होगी |
विद्यार्थियों में राष्ट्रभाषा व देश के प्रति सम्मान हों, यहीं ‘एहल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल’ का प्रयास है |