14 September 2024
Hindi diwas report
**हिंदी दिवस: भाषा की शान, हमारी
पहचान** ( Report )
हर वर्ष 14 सितंबर हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो हमारे देश की समृद्ध भाषाई विरासत का जश्न मनाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। इसी कड़ी में, इस वर्ष भी हमारे विद्यालय में हिंदी दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हमारे विद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा चार के छात्रों ने प्रार्थना सभा में सामूहिक दोहा गायन प्रस्तुत किया जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
हिंदी दिवस के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कक्षा तीन में सुलेख प्रतियोगिता , कक्षा चार में वर्तनी प्रतियोगिता और कक्षा पाँच में विज्ञापन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा तीन की छात्रा वान्या कंसल, कक्षा चार की छात्रा गौरिक शर्मा व छात्र अदविक रॉय और कक्षा पाँच की छात्रा श्वेता शाक्य व छात्र चार्विक कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य छात्रों में हिंदी भाषा के प्रति प्रेम और सम्मान बढ़ाना था। छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों में न केवल हिंदी भाषा की सुंदरता और समृद्धि का बखान किया, बल्कि समाज और राष्ट्र निर्माण में इसकी भूमिका को भी रेखांकित किया। अंत में प्रतियोगिताओं में विजयी छात्रों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य महोदय व मुख्याध्यापिका जी ने सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए और उनकी प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व करना चाहिए और इसे संवारने और संरक्षित करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए