हिंदी दिवस कार्यक्रम रिपोर्ट

 

हिन्दी दिवस हमारे देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है। हिन्दी दिवस हमें अपनी संस्कृति और परंपराओं को याद दिलाता है। यह हमारे देश की भाषाई विरासत को समृद्ध बनाता है। हिन्दी दिवस हमें राष्ट्रीय एकता और भाषाई एकता के महत्व को समझाता है।

इसी प्रेरणा को देखते हुए प्रेप सी और प्रेप डी के छात्रों ने हिंदी दिवस का कार्यक्रम प्रस्तुत किया।  यह कार्यक्रम 11 सितंबर 2024 को स्कूल ऑडिटोरियम में हुआ।

कार्यक्रम का आरंभ प्रार्थना व गायत्री मंत्र के साथ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानाचार्य महोदय श्री संजय यादव और स्थापना वर्ष की मुख्याध्यापिका सुश्री पूजा शांडिल्या का स्वागत किया गया ब कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए उनका धन्यवाद किया गया।  कार्यक्रम मे सबसे पहले एक मधुर गीत ‘ हिंदी हमारी आन है, हिंदी हमारी शान है’ प्रस्तुत किया गया  गया।  कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए छात्रों ने किताबों की दुनिया पर रोल प्ले प्रस्तुत किया , जिसमें बच्चे चाचा चौधरी, साबू, चम्पक, बिल्लू  व पिंकी  नामक कॉमिक कैरेक्टर्स बनकर आए।  जिसका उद्देश्य बच्चों को किताबें पढ़ने के लिए जागरूक करना था। फिर बच्चो ने लेखिका  श्रीमती सुजाता सक्सेना द्वारा लिखित कहानी ‘उफ…यह गर्मी’ पर आधारित नाटक मंचन किया जिससे सभी को वातावरण,  पृथ्वी को स्वच्छ रखने की सीख मिली।  सभी के अंदर हिंदी के प्रति लगाव लाने के लिए व जोश भरने के लिए लिए नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसके बोल थे ‘हिंदी भाषा राष्ट्र की भाषा’ ।

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालक व अध्यापिकाओं ने पहेलियां पूछीं, टंग ट्विसटर खिलाएं जिससे कि वहाँ बैठे दर्शक बहुत ही प्रसन्न हुए और उन्होंने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

प्रधानाचार्य जी श्री संजय यादव ने हिंदी दिवस कार्यक्रम कि बहुत सराहना की साथ ही सभी छात्रों को समझाया की हिंदी सरल भाषा है , जिस तरह से बोली जाती है उसी तरह से लिखी भी जाती है।  साथ ही मुख्याध्यापिका जी सुश्री पूजा शांडिल्या ने अध्यापिकाओं व छात्रों को सफल कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहन दिया । कार्यक्रम के ज़रिए हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा दिया गया।

Popular Post

13 August 2021

Independence Day

09 August 2021

NIMBLE STROKES

30 December 2020

CELEBRATING FIT INDIA SCHOOL WEEK-2020